JHARKHANDPAKUR

पाकुड़ पहुंची CBI की टीम, पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के करीबी हाकिम के घर छापा

Spread the love

Ranchi: पूर्व मंत्री आलमगीर के करीबी हकीम मोमिन के घर पर CBI की टीम छापेमारी कर रही है. सीबीआई की टीम गुरुवार को पाकुड़ शहर में हकीम के घर पहुंची और दस्तावेजों की जांच कर रही है. आलमगीर के करीबी हकीम के बारे में सनसनीखेज जानकारी सामने आई है. वर्ष 2020 में जिस हकीम के पास पांच हाइवा हुआ करते थे, आज उसके नाम पर 107 हाइवा और जेसीबी हैं. वर्ष 2020 वही वर्ष है, जब आलमगीर के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री बनने का सफर शुरू हुआ था. हकीम की तरक्की इतनी तेजी से कैसे हुई, यह समझना बहुत मुश्किल नहीं है. इन वाहनों की अनुमानित कीमत करीब 100 करोड़ रुपये है. हकीम ने सभी वाहनों का रजिस्ट्रेशन पाकुड़ से ही कराया है. हकीम के नाम पर वाहन होने के दस्तावेज लगातार न्यूज नेटवर्क के पास उपलब्ध हैं. जानकारी के अनुसार हकीम ने 107 वाहन खरीदने के लिए अलग-अलग बैंकों से लोन लिया है.

इसे भी पढ़े- काम की खबर : बिजली उपभोक्ताओं का मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए JBVNL ने लगाया कैंप, स्मार्ट मीटर से लिंक करने की दी जा रही जानकारी

जिन बैंकों से हकीम ने लोन लिया है, उनमें एक्सिस बैंक, एसबीआई, सीआईएफसीएल, एचडीबी, एमएमएफएसएल, आईबीएल, कोटक, फेडरल, एचडीएफसी, टीएमएफ, टाटा कैपिटल और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं. बताया जाता है कि हकीम की सारी गाड़ियां सरकारी ठेके के काम में इस्तेमाल होती हैं. ठेकेदार हकीम के अलावा किसी और की गाड़ी इस्तेमाल करने की हिम्मत नहीं करते.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *