ओडिशा के गोपालपुर Beach घूमने गई युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, बॉयफ्रेंड के सामने दिया वारदात को अंजाम
inlive247 Desk : ओडिशा के गंजम जिले के गोपालपुर बीच (Beach) घूमने गई युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. रविवार रात युवती के बॉयफ्रेंड के सामने अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार युवती रविवार को अपने एक पुरुष मित्र के साथ राज्य के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गोपालपुर बीच पर गई थी. इस दौरान कुछ लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपियों ने कथित तौर पर उसके दोस्त को बांध दिया और फिर बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने सोमवार को पुलिस से मदद मांगी और गोपालपुर थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने पूछताछ के लिए सात लोगों को हिरासत में लिया है.
बचा दें कि इस इलाके में दूर-दूर से पर्यटक आते हैं और यह राज्य के प्रसिद्ध बीच रिसॉर्ट शहरों में से एक है. बरहामपुर के एसपी सरवन विवेक एम. खुद मौके पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि सभी आरोपी बालिग हैं और उनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार इस जघन्य अपराध में कुछ अन्य युवक भी शामिल हो सकते हैं, उनकी तलाश की जा रही है. फिलहाल पीड़िता और सभी आरोपियों की मेडिकल जांच कराई जा रही है. घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है.