पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर मांगी थी रिश्वत, ACB ने पंचायत सचिव को रंगेहाथों दबोचा
Sabibganj: भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पंचायत सचिव को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने जिले के बरहेट प्रखंड की बरमसिया पंचायत के सचिव संतोष कुमार को 3500 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के बदले रिश्वत की मांग
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित लाभार्थी ने एसीबी दुमका इकाई में शिकायत की थी कि पंचायत सचिव संतोष कुमार प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर उससे 3500 रुपये रिश्वत मांग रहे हैं. शिकायत की सत्यता की पुष्टि के बाद एसीबी की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और बुधवार को पंचायत सचिव को रिश्वत की रकम लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
एसीबी ने जाल बिछाकर ऐसे पकड़ा
एसीबी की टीम बरहेट पहुंची और कार्रवाई को अंजाम दिया. प्रारंभिक पूछताछ के बाद, आरोपी पंचायत सचिव को पकड़कर दुमका ले गई, जहां आगे की कार्रवाई की जा रही है. यह मामला बरहेट इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है