Breaking: पुरी के गुंडिचा मंदिर के पास भगदड़, 3 की मौत, 50 से ज्यादा लोग घायल
Inlive247 Desk: ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान एक दुखद घटना घटी. रविवार सुबह करीब 4:30 बजे जब भगवान के दर्शन के लिए श्री गुंडिचा मंदिर के सामने बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे थे, तभी धक्का-मुक्की और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.
घायलों को तुरंत पुरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. यह घटना श्री गुंडिचा मंदिर के सामने शारदाबली के पास हुई, जब रथ पर विराजमान भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी. दर्शन के दौरान भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल हो गया और लोग धक्का-मुक्की करने लगे. कुछ लोग जमीन पर गिर गए और भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. इस दौरान भीड़ के नीचे दबकर 3 लोग मारे गए. मृतकों में दो महिलाएं प्रभाती दास और बसंती साहू और 70 वर्षीय प्रेमकांत महंती शामिल हैं.
लाखों लोगों की भीड़ वाले इतने बड़े धार्मिक आयोजन में भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी पर सवाल उठ रहे हैं. घटना में घायल हुए लोगों को तुरंत 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों की टीम लगातार उनका इलाज कर रही है. घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.