CRIMEINDIALATEST NEWSPOLITICSWORLD

BREAKING: Bangladesh PM शेख हसीना का इस्तीफा, विशेष हेलिकॉप्टर से भारत रवाना ! सेना कर सकती है प्रेस कांफ्रेंस

Spread the love

New Delhi: बांग्लादेश में हो रहे हिंसा और आगजनी के बीच बड़ी खबर आ रही है कि Bangladesh PM शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बांग्लादेश में कई दिनों से प्रधानमंत्री हसीना के इस्तीफे की मांग को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी आंदोलन अब सोमवार को और तेज हो गया है. हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रधानमंत्री आवास में घुस गए हैं. इस बीच दावा किया जा रहा है कि पीएम हसीना प्रधानमंत्री आवास से निकल गई हैं.

समाचार एजेंसी एएफपी ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि प्रधानमंत्री ढाका पैलेस छोड़कर सुरक्षित स्थान पर चली गई हैं. वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पीएम हसीना और उनकी बहन रेहाना देश छोड़कर मिलिट्री हेलिकॉप्टर से भारत पहुंच गई हैं. उनके इस्तीफे की भी खबर है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

बांग्लादेशी अखबार प्रोथोम अलो के मुताबिक, कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई है. इसमें 6 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. तंगेल और ढाका में प्रदर्शनकारियों ने अहम हाईवे पर कब्जा कर लिया है. रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि करीब 4 लाख लोग हसीना सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *