BREAKING: राजधानी रांची के कांके रोड में स्कूल जा रही मां-बेटी को ट्रक ने कुचला, दोनों की दर्दनाक मौत
Ranchi: राजधानी रांची के कांके थाना क्षेत्र के कांके रोड पर शुक्रवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हा गया है. इस हादसे में मां-बेटी की मौत हो गई है. घटना को लेकर बताया जा रहा कि एक तेज़ रफ़्तार 407 ट्रक ने माँ-बेटी को कुचल दिया. मां अपनी बेटी को स्कूटी से स्कूल छोड़ने जा रही थी, तभी यह हादसा हा गया, जिसमें मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया.
घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और कांके रोड को जाम कर दिया. जिससे इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई. आक्रोशित लोग ट्रक चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
10 अगस्त को हरमू रोड पर भी हुआ था बड़ा हादसा
गौरतलब है कि रांची में इस महीने यह दूसरा बड़ा सड़क हादसा है. इससे पहले 10 अगस्त को हरमू रोड पर एक फॉर्च्यूनर कार ने भी तीन लोगों को कुचल दिया था, जिसमें एक बच्ची समेत तीनों लोगों की मौत हो गई थी.