Bokaro : ड्यूटी से वापस लौट रहे सीआईएसएफ जवान को ट्रक ने रौंदा, मौत
Bokaro : ड्यूटी से वापस लौट रहे सीआईएसएफ जवान उमेश दास को ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा कि सीआईएसएफ जवान उमेश दास ड्यूटी के बाद अपने आवास लौट रहे थे. सेक्टर 4 थाना क्षेत्र के गांधी चौक के पास जैसे ही पहुंचे सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. जवान उमेश दास को तत्काल बीजीएच अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें: ओम बिरला लोकसभा के स्पीकर चुने गए, ध्वनिमत से हुआ फैसला