Blinkit का ऐलान, सिर्फ 10 मिनट में घर पहुंचाएगा कूलर…
Blinkit Air Cooler Delivery : ब्लिंकिट ने सिम्फनी के साथ साझेदारी की घोषणा की है. इस साझेदारी के तहत कंपनी उपभोक्ताओं को 10 मिनट में सिम्फनी कूलर डिलीवर करेगी. इस अपडेट की जानकारी ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने दी है. अलबिंदर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘ब्लिंकिट को कूलर मिल गया. अब आपको घर पर सिर्फ 10 मिनट में सिम्फनी एयर कूलर मिल जाएगा. आज सुबह से हमें 13 कूलर वितरित किये गये हैं.
कौन से कूलर उपलब्ध होंगे?
हालांकि, आपको सिम्फनी के कूलर्स की पूरी रेंज ब्लिंकिट पर नहीं मिलेगी. इस प्लेटफॉर्म पर सिर्फ दो ही कूलर लिस्टेड हैं, जिन पर 22 फीसदी तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इस प्लेटफॉर्म पर सिम्फनी आइस क्यूब 27 पर्सनल एयर कूलर 5,791 रुपये में उपलब्ध है.
वहीं Symphony Diet 12T पर्सनल एयर कूलर को आप 5,789 रुपये में खरीद सकते हैं. उन्होंने कहा कि जब हमने ब्लिंकिट पर इन उत्पादों की जांच की, तो दोनों स्टॉक से बाहर थे. सोशल मीडिया पर भी यूजर्स ब्लिंकिट की इस पार्टनरशिप की चर्चा कर रहे हैं.
कुछ यूजर्स का कहना है कि कंपनी को ये कदम पहले ही उठाना चाहिए था. वहीं, कुछ लोग उनके डिलीवरी के तरीकों पर सवाल उठा रहे हैं. क्या उन्हें स्कूटर या बाइक से बांधकर पहुंचाया जाएगा? यह पहली बार नहीं है कि ब्लिंकिट ने किसी ब्रांड के साथ साझेदारी की है.
कूलर की बात करें तो सिम्फनी एयरकूलर ब्लिंकिट पर सभी क्षेत्रों में बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं हैं. कंपनी ने यह सर्विस चुनिंदा शहरों में जारी की है. ब्लिंकिट की यह सेवा दिल्ली एनसीआर, हैदराबाद और बेंगलुरु में उपलब्ध है.