‘एक वृक्ष माता के नाम’ कार्यक्रम आज से शुरू करेगी बीजेपी, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और हिमंता बिस्वा सरमा होंगे शामिल
Ranchi : डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर 23 जून से 6 जुलाई तक प्रदेश भाजपा ‘एक वृक्ष माता के नाम’ पौधारोपण कार्यक्रम चलाएगी. इसके तहत बूथ स्तर पर पौधे लगाए जाएंगे. रविवार से शुरू होगा कार्यक्रम, वरिष्ठ नेता होंगे शामिल रविवार से शुरू होने वाले कार्यक्रम में प्रदेश चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, सह प्रभारी व असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह समेत पार्टी के नेता व कार्यकर्ता पौधे लगाएंगे.
प्रतिदिन लगाए जाएंगे पौधे
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी 23 जून को सुबह 7.30 बजे सिदो कान्हू पार्क मोरहाबादी में पौधारोपण किया. इसके अलावा भाजपा नेता प्रतिदिन पौधे लगाएंगे. 25 जून को आपातकाल की याद में काला दिवस, 30 जून को मन की बात जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.