बिश्रामपुर विधानसभा के विधायक प्रत्याशी बीडी प्रसाद की कार का एक्सीडेंट, गंभीर हालत में पटना रेफर, ड्राइवर की मौत
Palamu : पलामू के बिश्रामपुर विधानसभा प्रत्याशी और ओबीसी एकता अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद उर्फ बीडी प्रसाद की कार मंगलवार की देर रात गंभीर रूप से दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में कार चालक विजय शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ब्रह्मदेव प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार ब्रह्मदेव प्रसाद उर्फ बीडी प्रसाद अपने साथी मंतोष ठाकुर और चालक विजय शर्मा के साथ रांची से गया जा रहे थे. रात करीब 1 बजे एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही बिश्रामपुर प्रत्याशी बीडी प्रसाद के समर्थक उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. डॉक्टरों ने उन्हें रिम्स से पटना रेफर कर दिया स्थानीय लोगों ने घायल बीडी प्रसाद और उनके साथी मंतोष ठाकुर को रांची के रिम्स अस्पताल पहुंचाया. यहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया है. दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिससे उनके परिवार में चिंता का माहौल है.