BUSINESSINDIALATEST NEWS

BIG NEWS : पांच दिनों के लिए बंद हुआ Online Passport Portal, सभी अपॉइंटमेंट फिर से किए जाएंगे शेड्यूल

Spread the love

Passport Portal Shut: अगले पांच दिनों तक ऑनलाइन पासपोर्ट पोर्टल (Online Passport Portal) पर कोई काम नहीं होगा. इस दौरान जारी किए गए सभी अपॉइंटमेंट (Appointment) को रीशेड्यूल (Reschedule) किया जाएगा. सरकार ने कहा कि रखरखाव प्रक्रिया के कारण पासपोर्ट आवेदन के लिए ऑनलाइन पोर्टल अगले पांच दिनों तक बंद रहेगा. इस दौरान कोई नया अपॉइंटमेंट शेड्यूल नहीं किया जा सकेगा. इसके साथ ही पहले से बुक किए गए अपॉइंटमेंट को रीशेड्यूल किया जाएगा.

पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर जारी नोट

पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर जारी नोट में कहा गया है, ‘पासपोर्ट सेवा पोर्टल गुरुवार, 29 अगस्त 2024 को रात 8 बजे से सोमवार, 2 सितंबर को सुबह 6 बजे तक तकनीकी रखरखाव के लिए बंद रहेगा. इस दौरान नागरिकों और सभी MEA/RPO/BOI/ISP/DoP/पुलिस अधिकारियों के लिए यह सिस्टम उपलब्ध नहीं रहेगा. वहीं 30 अगस्त 2024 के लिए पहले से बुक किए गए अपॉइंटमेंट (Appointment ) को रीशेड्यूल (Reschedule) किया जाएगा. इसकी जानकारी आवेदकों को पहले ही दे दी जाएगी.’

विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?

मामले में विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह एक सामान्य और नियमित प्रक्रिया है. हमारे पास हमेशा अपॉइंटमेंट को रीशेड्यूल करने के लिए सरप्राइज प्लान होता है. पब्लिक सेंट्रिक सेवाओं (जैसे पासपोर्ट सेवा केंद्र) के लिए मेंटेनेंस प्लान हमेशा पहले से ही बनाए जाते हैं, ताकि पब्लिक को किसी तरह की असुविधा न हो. इसलिए अपॉइंटमेंट को रीशेड्यूल करने में कोई दिक्कत नहीं होगी.

पासपोर्ट सेवा पोर्टल कैसे काम करता है?

पासपोर्ट सेवा पोर्टल के जरिए नए पासपोर्ट के लिए अप्लाई करना या पासपोर्ट रिन्यू कराना होता है. इस पर देशभर के सेंटर्स पर अपॉइंटमेंट बुक किए जाते हैं. अप्लाई करने के बाद अपॉइंटमेंट लिया जाता है.

अपॉइंटमेंट वाले दिन आवेदकों को पासपोर्ट सेंटर्स पर पहुंचना होता है. यहां वे वेरिफिकेशन के लिए अपने दस्तावेज जमा करते हैं. इसके बाद पुलिस वेरिफिकेशन होता है और फिर पासपोर्ट आवेदक के पते पर पहुंच जाता है. आवेदक रेगुलर मोड का विकल्प चुन सकते हैं, जिसमें पासपोर्ट 30-45 वर्किंग डेज में आवेदक के पास पहुंच जाता है. इसके अलावा तत्काल मोड का भी विकल्प है, जिसमें यह कुछ ही दिनों में आवेदक को मिल जाता है.

whatsapp
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *