बड़ी खबर: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का बड़ा हमला, IED ब्लास्ट में ASP आकाश राव गिरपुन्जे शहीद, कई जवान भी घायल
Inlive 247 Desk: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कोंटा इलाके में एडिशनल एसपी आकाश राव गिरिपुंजे माओवादियों द्वारा लगाए गए बम की चपेट में आकर शहीद हो गए. वे कोंटा-गोल्लापल्ली मार्ग पर नया कैंप स्थापित कर लौट रहे थे. इस दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आकर वे शहीद हो गए.
एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे 10 जून को माकपा द्वारा किए गए भारत बंद के आह्वान के मद्देनजर किसी भी तरह की नक्सली घटना को रोकने के लिए इलाके में पैदल गश्त पर थे. नक्सलियों ने अपने खिलाफ हो रही कार्रवाई से बौखलाहट दिखाने के लिए कोंटा के पास फुंडीगुड़ा में आईईडी ब्लास्ट किया. इस ब्लास्ट में एएसी आकाश राव घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक ब्लास्ट में थाना प्रभारी सोनल घायल हो गए हैं. उन्हें कोंटा लाया गया है और रायपुर रेफर करने की तैयारी चल रही है.