BIG NEWS: रांची के इटकी में अज्ञात बीमारी ने ली भाई-बहन की जान, मां की स्थिति गंभीर, मचा हड़कंप
Ranchi : रांची के इटकी प्रखंड के हरमू गाँव में एक अज्ञात बीमारी ने कहर बरपाया है. इस अज्ञात बीमारी से मंगलवार रात एक घंटे के अंतराल में दो मासूम भाई-बहनों की मौत हो गई. दोनों की माँ एक निजी अस्पताल में ज़िंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है. मृतकों में सूरज मुंडा का 10 वर्षीय बेटा अमित मुंडा और 8 वर्षीय बेटी प्रीति कुमारी शामिल हैं.
बच्चों के पिता सूरज मुंडा ने बताया कि 16 जुलाई को उनकी पत्नी पिकिन मुंडा को बुखार आया था. 18 जुलाई को उनके बेटे और बेटी को भी बुखार आने लगा. 22 जुलाई की सुबह 9 बजे बेटे अमित की तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रात 10 बजे अस्पताल के बाहर ही उसकी मौत हो गई. जैसे ही वे बेटे का शव लेकर घर पहुँचे, रात 11 बजे बेटी प्रीति की भी मौत हो गई. पत्नी पिंकी मुंडाइन अस्पताल में ज़िंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है. इस बीच, स्वास्थ्यकर्मियों की एक टीम ने कैंप लगाकर ग्रामीणों की जाँच शुरू कर दी है.
ग्रामीण पिंकी को अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है. दो मासूम बच्चों की मौत से गांव में मातम पसरा है. मंगलवार की देर शाम अमित मुंडा और प्रीति कुमारी के शवों का स्थानीय मसना में अंतिम संस्कार कर दिया गया.
कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की पहुंचीं हरमू गांव
बुधवार को सूचना मिलने पर कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की हरमू गांव पहुंचीं और पीड़ित परिवार से मुलाकात की. उन्होंने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद करने का वादा किया और सूरज मुंडा को तत्काल आर्थिक मदद भी प्रदान की. साथ ही, थाना प्रभारी को दो दिनों के भीतर जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. इधर, गांव में दो बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ्य कर्मियों की टीम कैंप लगाकर ग्रामीणों की जांच कर रही है.