CGL परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस दिन से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड, JSSC ने जारी किया नोटिफिकेशन
JSSC CGL Re- Exam: सीजीएल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि घोषित कर दी गई है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने पत्र जारी कर जानकारी दी है कि अभ्यर्थी 17 सितंबर से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. JSSC CGL परीक्षा 21 और 22 सितंबर को होगी. आयोग की ओर से आधिकारिक घोषणा के बाद अभ्यर्थियों ने राहत की सांस ली है.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- अभ्यर्थी jssc की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं.
- इसके बाद download jssc cgl एडमिट कार्ड पर क्लिक करें.
- पेज खुलने पर यहां अपना JSSC का रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालें.
- डिटेल्स भरने के बाद ओके पर क्लिक करें और आपका एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा.
21 और 22 सितंबर को होनी है परीक्षा
CGL परीक्षा 21 और 22 सितंबर को होनी है. इस परीक्षा के जरिए कुल 2025 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इसमें सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के लिए 863 पद, कनीय सचिवालय सहायक के लिए 335 पद, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के लिए 182 पद, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के लिए 252 पद, योजना सहायक के लिए 5 पद, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के लिए 195 पद, सर्किल इंस्पेक्टर के लिए 185 पद तथा कनीय सचिवालय सहायक के लिए 8 पद आरक्षित किये गये हैं.