BIG NEWS : चाईबासा में ASI कृष्णा साव ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, मौत
Chaibasa : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. चक्रधरपुर अनुमंडल के कराईकेला थाना परिसर में एक पुलिसकर्मी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. पुलिसकर्मी का नाम कृष्णा साहू है. कृष्णा साहू ने आत्महत्या क्यों की, इसका अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिसकर्मी द्वारा अपनी ही सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने की इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.
कृष्णा साहू कराईकेला थाना में जमादार के पद पर कार्यरत थे. जानकारी मिली है कि कृष्णा साहू रोजाना की तरह अपनी ड्यूटी पूरी कर कराईकेला थाना परिसर स्थित अपने सरकारी आवास में थे. इसी दौरान सुबह छह बजे अचानक उनके कमरे से गोली चलने की आवाज आई. गोली की आवाज सुनकर थाना परिसर में सो रहे पुलिसकर्मियों की नींद खुल गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पुलिसकर्मी उस ओर दौड़े, जिधर से गोली चलने की आवाज आई थी. पुलिसकर्मी जब कमरे में घुसे तो देखा कि जमादार कृष्णा साहू खून से लथपथ पड़े थे. राइफल दूसरी तरफ पड़ी थी. घटनास्थल पर ही कृष्णा साहू की मौत हो चुकी थी.
घटना की जानकारी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद मामले की जांच की जा रही है. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि कृष्णा साहू ने आत्महत्या क्यों की. लेकिन कहा जा रहा है कि वह पिछले कुछ दिनों से काफी तनाव में था. हालांकि, जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आत्महत्या करने की वजह क्या थी.