CAREERJHARKHANDLATEST NEWSRANCHI

BIG BREAKING: JSSC-CGL का रिजल्ट जारी, यहां देखें लिस्ट

Spread the love

Ranchi: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने JSSC-CGL 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है. आयोग ने अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर रिजल्ट जारी कर दिया है. अभ्यर्थी अपना रिजल्ट jssc.nic.in वेबसाइट पर देख सकते हैं. आयोग द्वारा रिजल्ट जारी करने के साथ ही सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन का कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है. आयोग के अनुसार दस्तावेज सत्यापन 16 दिसंबर से 20 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा.

झारखंड सामान्य स्नातक योग्यता संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 में प्रदर्शन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन का कार्यक्रम आयोग कार्यालय कालीनगर, चाय बागान, नामकोम, रांची में किया जाएगा. प्राप्त समाचार के अनुसार 16 दिसंबर से 20 दिसंबर 2024 तक दो पालियों में होगी- पहली पाली सुबह 10.30 बजे से दोपहर 01.30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 05.30 बजे तक होगी. आयोग ने कहा है कि दोनों पालियों के अभ्यर्थी परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पूर्व परीक्षा स्थल पर अवश्य पहुंचना सुनिश्चित करेंगे. गौरतलब है कि JSSC – CGL परीक्षा 21 और 22 सितंबर को आयोजित की गई थी. इस भर्ती के लिए 6 लाख से अधिक युवाओं ने आवेदन किया था. अभ्यर्थियों की मेरिट सूची उनके अंकों के सामान्यीकृत अंकों के आधार पर तैयार की गई है.

JSSC Result

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *