BIG BREAKING : सेंट्रल यूनिवर्सिटी के हॉस्टल के खाने में मिला मरा हुआ चुहा, 20 छात्रों की बिगड़ी तबीयत, रिम्स में एडमिट
Ranchi: सेंट्रल यूनिवर्सिटी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां 27 जनवरी की रात सीयूजे के हॉस्टल के खाने में मरा हुआ चूहा मिला. खाना खाने के बाद हॉस्टल के 20 छात्रों को उल्टी होने लगी. 2 छात्रों की हालत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया. जिसके बाद छात्र भड़क गए. गुस्साए छात्रों ने रात 1.00 बजे तक हंगामा और तोड़फोड़ की. घटना से आक्रोशित छात्र एडमिन ब्लॉक के सामने धरने पर बैठ गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस हॉस्टल पहुंची. पुलिस ने हॉस्टल के मेस सुपरवाइजर पूरन महतो को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के समझाने के बाद छात्रों ने धरना खत्म कर दिया.