BIG BREAKING : ACB की बड़ी कार्रवाई , 35 हजार घूस लेते रातू थाना के सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार
Ranchi : रातू थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह को एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) रांची ने मंगलवार को 35 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार सत्येंद्र सिंह ने केस डायरी मैनेज करने के नाम पर रिश्वत मांगी थी. पीड़ित ने इसकी शिकायत एसीबी से की. एसीबी ने मामले की जांच की तो रिश्वत लेने की बात सच निकली. इसके बाद एसीबी ने सब इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया.