Ranchi: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, देर रात होटल में छापेमारी कर ढेड़ दर्जन अपराधियों को किया गिरफ्तार
Ranchi: एसएसपी के निर्देश पर रांची पुलिस ने देर रात बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने करीब डेढ़ दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी को सूचना मिली थी कि जिले से निष्कासित कुछ कुख्यात अपराधी जिले के पिठोरिया थाना क्षेत्र (रामगढ़ जिले की सीमा पर) के एक होटल में बड़ी अपराध की योजना बनाने में जुटे हैं. एसएसपी के निर्देश पर दो डीएसपी के नेतृत्व में करीब दो दर्जन पुलिस पदाधिकारी और जवानों के साथ छापेमारी की गई. जहां से करीब डेढ़ दर्जन संदिग्ध अपराधियों को हिरासत में लिया गया है. सभी से पूछताछ जारी है.
अपराधियों के पास से हथियार भी बरामद
सूत्रों की मानें तो हिरासत में लिए गए लोगों में रांची के कई कुख्यात अपराधी भी शामिल हैं. जिन्हें जिले से निष्कासित किया गया था. हिरासत में लिए गए अपराधी रातू इलाके, तुपुदाना इलाके, पतरातू इलाके के बताए जा रहे हैं. हथियार बरामद होने की भी खबर है.
बड़े आपराधिक घटना की हो रही थी साजिश
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रांची जिले से जमानत पर जेल से बाहर आया और भगाया गया अपराधी बिट्टू मिश्रा सोमवार को पतरातू स्थित एक रिसॉर्ट में पार्टी कर रहा था. बिट्टू मिश्रा की पार्टी में जेल से जमानत पर बाहर आए अपराधी राजू गोप, राजेश सिंह, प्रकाश यादव और बिट्टू सिंह भी मौजूद थे. पुलिस को सूचना मिली थी कि पार्टी में ही किसी बड़ी आपराधिक घटना की साजिश रची जा रही है. जिसके बाद पुलिस की एक टीम एक साथ करीब 10 गाड़ियों में पतरातू इलाके में पहुंची और पूरे रिसॉर्ट को घेर लिया. पुलिस की टीम ने मौके से बिट्टू मिश्रा समेत जमानत पर बाहर आए आधा दर्जन से अधिक अपराधियों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए अपराधियों में एक नीरज भोक्ता भी है, जो कई मामलों में फरार चल रहा था.