चुनाव से पहले उपद्रवियों का तांडव, ललमटिया- फरक्का को जोड़ने वाली रेलवे लाइन को बम से उड़ाया
साहिबगंज: जिले में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले उग्रवादियों ने एक बार फिर गोड्डा जिले के लालमटिया को फरक्का से जोड़ने वाली एमजी रेलवे लाइन को उड़ा दिया है. बीती रात बम विस्फोट होने से एमजीआर रेलवे लाइन दो भागों में बंट गई है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि रात में बम विस्फोट की आवाज से पूरा इलाका दहशत में है. रेलवे लाइन को बम से उड़ाने के कारण रेलवे ट्रैक पर तीन फीट गहरा गड्ढा हो गया है और ट्रैक के अवशेष करीब 39 मीटर दूर जाकर गिरे हैं. यह पूरी घटना रंगा घुट्टू गांव के समीप पोल संख्या 40/1 के पास हुई.
गनीमत रही कि घटना में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ. घटना स्थल पर स्थित पोल संख्या 42/02 पर कोयला लदी ट्रेन खड़ी है, जिससे जान-माल के नुकसान की आशंका कम हो गई है.
बम विस्फोट की सूचना मिलते ही बड़हरवा डीएसपी मंगल सिंह जामुदा, एनटीपीसी के सहायक अभियंता शरबत हुसैन, कनीय अभियंता देवायन, बरहेट थाना प्रभारी पवन यादव अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया तथा घटना की जांच शुरू कर दी है. पुलिस को 15 मीटर की दूरी पर विस्फोट में प्रयुक्त तार मिले हैं, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है. विधानसभा चुनाव से पहले बम विस्फोट से कई सवाल खड़े हो गए हैं. भले ही इस घटना के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन संभावित बदमाशों की गतिविधियों पर पुलिस ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. हालांकि, मौके से मिले कई साक्ष्यों के आधार पर पुलिस मामले की जाँच कर रही है.