शपथ ग्रहण से पहले जेएमएम ने मंत्रियों की सूची में किया बड़ा फेरबदल, जानिए किन्हें मिला मौका
Ranchi : शपथ ग्रहण से पहले जेएमएम में मंत्रियों की सूची में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. अब तक की खबरों की मानें तो जेएमएम से दीपक बिरुआ, रामदास सोरेन, लुइस मरांडी, मथुरा महतो और हफीजुल हसन का नाम तय माना जा रहा था. लेकिन हेमंत सोरेन ने आखिरी वक्त में सबको चौंका दिया है. जेएमएम की ओर से सुबह राजभवन को जो सूची भेजी गई है, उसमें तीन नए नाम शामिल हैं. इन तीन नामों में एक योगेंद्र महतो, दूसरे चमरा लिंडा और तीसरे सुदिव्य कुमार सोनू शामिल हैं. यानी झारखंड मुक्ति मोर्चा से दीपक बिरुआ, रामदास सोरेन, सुदिब्य कुमार सोनू, चमरा लिंडा, योगेन्द्र महतो और हफीजुल हसन मंत्री पद की शपथ लेंगे.
गौरतलब है कि बुधवार की देर शाम कांग्रेस के चार मंत्रियों के नाम मीडिया में आए. विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस से दीपिका पांडेय सिंह, शिल्पी नेहा तिर्की, राधा कृष्ण किशोर और इरफान अंसारी मंत्री पद की शपथ लेंगे. राजद से संजय यादव मंत्री पद की शपथ लेंगे.