BIHARBUSINESSINDIAJHARKHANDLATEST NEWS

Bank Holidays in August: अगले महीने 14 दिनों तक बैंक रहेंगे बंद, समय से काम निपटाने के लिए यहां देखें छुट्टियों की लिस्ट

Spread the love

Bank Holidays in August: बैंक किसी भी नागरिक के जीवन का अहम हिस्सा बन गए हैं. ऐसे में आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि किस दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) हर महीने अपनी वेबसाइट पर छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है. RBI के मुताबिक, अगस्त में अलग-अलग वजहों से बैंक 14 दिन बंद रहेंगे. ऐसे में आप यह जानकारी जुटाकर अगले महीने बैंक से जुड़े काम की प्लानिंग कर सकते हैं.

इस महीने रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस अगस्त में रक्षाबंधन और जन्माष्टमी जैसे बड़े त्योहार आने वाले हैं. इसके अलावा 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस भी मनाया जाएगा. ऐसे में आपको बैंक से जुड़े काम सोच-समझकर करने होंगे ताकि परेशानियों से बचा जा सके. इससे आपका समय भी बर्बाद नहीं होगा. रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस पर पूरे देश में बैंक बंद रहने वाले हैं. इसके अलावा 4 रविवार और 2 शनिवार को भी पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा अलग-अलग राज्यों में पड़ने वाले पर्व त्योहारों पर भी छुट्टियां रहेंगी.

अगस्त में इन दिनों बंद रहेंगे बैंक

3 अगस्त – केर पूजा – अगरतला में छुट्टी

4 अगस्त – रविवार – पूरे देश में छुट्टी

7 अगस्त – हरियाली तीज – हरियाणा में छुट्टी

8 अगस्त – टेंडोंग लो रम फाट – गंगटोक में छुट्टी

10 अगस्त – दूसरा शनिवार – पूरे देश में छुट्टी

11 अगस्त – रविवार – पूरे देश में छुट्टी

13 अगस्त – देशभक्त दिवस – इंफाल में छुट्टी

15 अगस्त – स्वतंत्रता दिवस – पूरे देश में छुट्टी

18 अगस्त – रविवार – पूरे देश में छुट्टी

19 अगस्त – रक्षाबंधन – अहमदाबाद, जयपुर, कानपुर, लखनऊ समेत कई जगहों पर छुट्टी

20 अगस्त – श्री नारायण गुरु जयंती – कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में छुट्टी

24 अगस्त – चौथा शनिवार – पूरे देश में छुट्टी

25 अगस्त – रविवार – पूरे देश में छुट्टी

26 अगस्त – जन्माष्टमी – पूरे देश में छुट्टी

एटीएम, यूपीआई और नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं

अगर आप चाहें तो इस बारे में ज़्यादा जानकारी जुटाने के लिए आप RBI की वेबसाइट (https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx) पर जा सकते हैं. वैसे, आप इन सभी छुट्टियों के दिनों में भी ATM के ज़रिए कैश निकाल सकते हैं. इसके अलावा आप UPI, नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये सभी सेवाएँ 24 घंटे उपलब्ध हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *