JHARKHANDRANCHI

बड़ी खबर : सहायक पुलिसकर्मी बंद करें धरना-प्रदर्शन, सरकार बातचीत को तैयार: सीएम हेमंत

Spread the love

Ranchi : रांची के मोरहाबादी मैदान में 2300 सहायक पुलिसकर्मियों के धरना प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि धरना-प्रदर्शन बंद दें. सरकार आपसे बातचीत करने को तैयार है. आपकी समस्याओं का समाधान करने को भी तैयार है. यह तभी होगा, जब लोग आपस में मिल-बैठकर बात करेंगे. इसके लिए धरना-प्रदर्शन करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के पास भी नाक, कान और आंख है. यह सरकार सुनती है और समझती है. समस्याओं का समाधान भी करती है. गौरतलब है कि मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण के बाद सोमवार की शाम प्रोजेक्ट भवन में हुई कैबिनेट की बैठक के बाद हेमंत सोरेन ने मीडिया के सामने ये बातें कही.

फ्लोर टेस्ट के दौरान सहायक पुलिसकर्मी विधानसभा परिसर में धरने पर बैठे

वहीं आज यानी सोमवार को अपनी मांगों को लेकर मोरहाबादी में धरने पर बैठे सहायक पुलिसकर्मी सोमवार को विधानसभा की ओर कूच कर गए. विधानसभा परिसर में पहुंचने के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें नहीं रोका, क्योंकि ये सहायक पुलिसकर्मी पुलिस की वर्दी में थे. सहायक पुलिसकर्मियों के विधानसभा परिसर में आने के बाद परिसर में अवैध रूप से जमावड़ा लगने पर ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल भड़क गए. उन्होंने धरने पर बैठे सहायक पुलिसकर्मियों को हिदायत दी कि वे अपने निर्धारित धरना स्थल पर लौट जाएं, नहीं तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी और उनकी नौकरी भी खतरे में पड़ जाएगी.

10 अगस्त को इनका अनुबंध समाप्त हो जाएगा

इससे पहले 20 जून को सहायक पुलिसकर्मियों ने गृह विभाग, मंत्रियों और कई पुलिस अधिकारियों को अपनी मांगों को पूरा करने के लिए ज्ञापन दिया था. इसमें पुलिसकर्मियों ने एक जुलाई तक का अल्टीमेटम दिया था. कहा गया था कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे दो जुलाई से अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे. उनकी मांगें नहीं मानी गईं, इसलिए उन्होंने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है.

झारखंड सहायक पुलिस राज्य संघ के सचिव विवेकानंद गुप्ता ने बताया कि 10 अगस्त को उनका अनुबंध समाप्त हो जाएगा. इसके बाद उनका अनुबंध रिन्यू होगा या नहीं, यह भी स्पष्ट नहीं है. वहीं, सहायक पुलिसकर्मियों का कहना है कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक हम रांची में ही रहेंगे और धरना पर बैठे रहेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *