आज हो सकता है विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 3 बजे होगी ECI की प्रेस कॉन्फ्रेंस
नई दिल्ली : ECI (भारत निर्वाचन आयोग) ने आज दोपहर 3 बजे दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. जिसमें महाराष्ट्र, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और झारखंड के विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए चुनाव आयोग ने मीडिया को आमंत्रण भेजा है. बता दें कि झारखंड में विधानसभा का कार्यकाल जनवरी 2025 के पहले हफ्ते में खत्म होने वाला है.
वहीं हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर को खत्म हो रहा है, जबकि महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को खत्म हो रहा है. चुनाव आयोग की योजना जम्मू-कश्मीर में भी 30 सितंबर से पहले विधानसभा चुनाव कराने की है. इसलिए माना जा रहा है कि आयोग जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है.
अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहला विधानसभा चुनाव
अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव होंगे. इससे पहले जम्मू-कश्मीर में आखिरी बार विधानसभा चुनाव साल 2014 में हुए थे. आयोग के मुताबिक उत्तरी कश्मीर के जिलों में चुनाव कराना बड़ी चुनौती है. यहां कई इलाके संवेदनशील हैं.
