डोरंडा थाना में पुलिसकर्मी से मारपीट, गोली मारने की भी दी धमकी
Ranchi: रांची के डोरंडा थाने में एक युवक ने घुसकर एक पुलिसकर्मी का कॉलर पकड़कर न सिर्फ मारपीट की, बल्कि उसे गोली मारने की धमकी भी दी. घटना सोमवार को उस समय हुई, जब आरोपी अमन अहमद खान की मां उसके खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंची. आरोपी युवक अमन अहमद खान के खिलाफ डोरंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
गली देने से रोकने पर आरोपी हुआ आगबबूला
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सोमवार की शाम तकरीबन चार बजे अपनी मां रूही खानम को खोजते हुए डोरंडा थाना पहुंचा. जहाँ थाना के सरिस्ता में बैठी अपनी माँ रूही खानम को गाली देना शुरू कर दिया. कांस्टेबल धर्मराज पासवान ने उसे गाली देने से रोका. इसके बाद आरोपी आगबबूला हो गया। बीच-बचाव करने पर कांस्टेबल से भी भिड़ गया. आरोपी ने रजिस्टर में टेबल पर रखे कागजात फेंक दिए. विरोध करने पर आरोपी ने कांस्टेबल का कॉलर पकड़ा और उसे घसीटकर सरिस्ता से बाहर ले गया. बीच-बचाव करने आए अन्य पुलिसकर्मियों से भी आरोपी ने धक्का-मुक्की की. आरोपी ने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को भी गोली मारने की धमकी दी. अन्य पुलिसकर्मियों की मदद से आरोपी को पकड़कर लॉकअप में बंद कर दिया गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को जेल भेज दिया.
हथियार दिखाकर माँ को मारने की देता था धमकी
डोरंडा अरबिंदो नगर निवासी रूही खानम ने आरोप लगाया कि उसका बेटा उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट करता है. सोमवार को वह अपने बेटे की शिकायत करने थाना पहुंची. मां ने आरोप लगाया कि वह अक्सर हथियार दिखाकर गोली मारने की धमकी देता है. रूही ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी की शादी एक परिवार में तय थी. इसकी जानकारी मिलने के बाद आरोपी बेटा उसके घर पहुंचा और गाली-गलौज कर रिश्ता तोड़ दिया. इसके बाद घर आकर उसने उसके साथ मारपीट की. वह थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई.
लालपुर थाने में भी पूर्व में हुई थी इसी प्रकार की घटना
आपको बता दें कि रांची के लालपुर थाने में एक युवक ने थाने में तैनात एक पुलिस कर्मी की पिटाई कर दी. यह घटना सात नवंबर की है. युवक के दूसरे दोस्त ने भी ड्यूटी पर तैनात एएसआई सुनील मुर्मू की पिटाई में मदद की. थाने में कई लोग बैठे थे, लेकिन उसे बचाने के लिए कोई खड़ा नहीं हुआ. मारपीट के दौरान जब पीड़ित पुलिसकर्मी अपने साथी पुलिसकर्मी के पास गया तो उसे पीट रहे युवकों ने उसे भी धक्का दे दिया. उसने उसे भी पीटना शुरू कर दिया. काफी मशक्कत के बाद थाने से अतिरिक्त पुलिस बल पहुंचा और दोनों युवकों को पकड़कर हवालात में बंद कर दिया. हवालात में बंद होने के बाद दोनों युवकों ने पुलिसकर्मियों की वर्दी उतरवाने की धमकी भी दी.
