बिहार में ASI ने गोली मार की आत्महत्या, बैरक से शव बरामद
Patna: राजधानी पटना में एक ASI ने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. आपको बता दें कि गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित यातायात संचालन कार्यालय एकता भवन के बैरक में शव मिला है. मौके पर सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत और एफएसएल की टीम मौजूद है. मृतक की पहचान अजीत सिंह के रूप में हुई है. जो पुलिस लाइन में तैनात थे.
मिली जानकारी के अनुसार अजीत सिंह भोजपुर जिले के तरारी थाना क्षेत्र के बड़का गांव के रहने वाले थे. जहां शव पड़ा है, उसके अगल-बगल कई बेड हैं. वहां एक ही छत के नीचे कई पुलिस कर्मी रहते हैं.
घटना की सूचना मिलते ही गांधी मैदान थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पटना की सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत भी मौके पर पहुंचीं. सेंट्रल एसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम घटना की जांच कर रही है. पटना पुलिस के वरीय अधिकारी भी मामले पर नजर रखे हुए हैं. पुलिस एएसआई अजीत सिंह के आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में लगी है. मृतक ASI के परिजनों को इस घटना की सूचना दे दी गई है.
पुलिस लाइन में तैनात थे एएसआई अजीत मिली जानकारी के अनुसार एएसआई अजीत पुलिस लाइन में तैनात थे. वे भोजपुर जिले के तरारी थाना क्षेत्र के बड़कागांव के रहने वाले थे. गांधी मैदान पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम भी इस घटना की जांच कर रही है. आत्महत्या के कारणों को लेकर अभी तक कोई अपडेट नहीं दिया गया है.