Javelin Throw : नीरज चोपड़ा का एक और कमाल, फेडरेशन कप में जीता गोल्ड
New Delhi : भारतीय स्टार जैवलिन थ्रो खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने तहलका मचा दिया है. उन्होंने भुवनेश्वर में चल रहे फेडरेशन कप के भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है. टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड जीतने वाले नीरज ने फाइनल इवेंट में 82.27 मीटर भाला फेंककर गोल्ड जीता. यह नीरज का 3 साल में भारत में पहला टूर्नामेंट था.
इस टूर्नामेंट में नीरज के अलावा किशोर जेना और डीपी मनु ने भी भाला फेंक स्पर्धा में अपना हाथ आजमाया. मनु ने 82.06 मीटर भाला फेंका और दूसरे स्थान पर रहें. उन्होंने रजत पदक जीता.
नीरज ने पेरिस ओलंपिक के लिए किया क्वालिफाई
बता दें कि नीरज चोपड़ा और किशोर जेना पहले ही पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं. यही कारण था कि इन दोनों को सीधे फाइनल में जगह मिल गई. नीरज और मनु के बाद उत्तम पाटिल तीसरे स्थान पर रहे. उन्होंने 78.39 मीटर भाला फेंका और कांस्य पदक जीता.
ऐसा रहा नीरज, मनु और जेना का प्रदर्शन
पहला थ्रो
नीरज चोपड़ा: 82 मीटर
किशोर जेना: फाउल
डीपी मनु: 82.06 मीटर
दूसरा थ्रो
नीरज चोपड़ा: फाउल
किशोर जेना: 75.49 मीटर
डीपी मनु: 77.23 मीटर
तीसरा थ्रो
नीरज चोपड़ा: 81.29 मीटर
किशोर जेना: फाउल
डीपी मनु: 81.43 मीटर
चौथा थ्रो
नीरज चोपड़ा: 82.27 मीटर
किशोर जेना: फाउल
डीपी मनु: 81.47 मीटर
पांचवां थ्रो
नीरज चोपड़ा: पास
किशोर जेना: 75 मीटर
डीपी मनु: 81.47 मीटर
छठा थ्रो
नीरज चोपड़ा: पास
किशोर जेना: 75.25 मीटर
डीपी मनु: 75 मीटर
28 मई को एक बार फिर नीरज मैदान में नजर आएंगे
नीरज लगातार चोट से जूझ रहे हैं. यही कारण है कि इस लीग में उन्होंने खुद पर ज्यादा दबाव नहीं डाला. उन्होंने आखिरी दो थ्रो छोड़ दिए थे. चौथे थ्रो के बाद ही उन्होंने अपना सामान पैक किया. अब नीरज 28 मई को एक बार फिर मैदान में उतरेंगे. वह चेकिया के ओस्ट्रावा में होने वाले टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे.
बता दें कि नीरज ने हाल ही में दोहा डायमंड लीग खेला था, जिसमें वह दूसरे स्थान पर रहे थे. इस लीग में नीरज ने अपने छठे प्रयास में 88.36 मीटर भाला फेंका, जो उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो था. चेक गणराज्य के जैकब वाडलेच (88.38 मीटर) पहले और एंडरसन पीटर्स (ग्रेनाडा) तीसरे स्थान पर रहे.
इसे भी पढ़ें: बिरसा जैविक उद्यान में 4 शावकों की मौत, 5 दिन पहले बाघिन ने दिया था जन्म