LATEST NEWSPOLITICS

अमित शाह का एडिटेड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, गृह मंत्रालय की शिकायत पर FIR दर्ज…

Spread the love

New Delhi : गृह मंत्री अमित शाह का एक एडिटेड वीडियो वायरल हो रहा है. इसको लेकर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. दिल्ली पुलिस को गृह मंत्री के एडिटेड वीडियो के संबंध में 2 शिकायतें मिली थीं. इसमें एक शिकायत बीजेपी की ओर से की गई थी, जबकि दूसरी शिकायत गृह मंत्रालय की ओर से की गई थी. शिकायत पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल साइबर विंग आईएफएसओ यूनिट ने एफआईआर दर्ज कर ली है.

बीजेपी और गृह मंत्रालय की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने आईपीसी की धारा 153/153A/465/469/171G और आईटी एक्ट की धारा 66C के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस को दी गई शिकायत में बीजेपी ने कहा कि अमित शाह ने अनुसूचित जाति और जनजाति का आरक्षण खत्म करने के बारे में कुछ नहीं कहा है. जो वीडियो वायरल किया जा रहा है वह फर्जी है. बीजेपी ने आरोप लगाया कि मूल वीडियो में अमित शाह ने तेलंगाना में मुसलमानों के लिए “असंवैधानिक” आरक्षण हटाने पर चर्चा की थी.

वीडियो के साथ की गई छेड़छाड़

अमित शाह के एक वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है. इसके बाद एडिटेड वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. एडिटेड वीडियो में गृह मंत्री को एससी/एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षण पर टिप्पणी करते हुए सुना जा सकता है.

दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्री के एडिटेड वीडियो को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ और फेसबुक को पत्र लिखा है. साथ ही दोनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से यह जानकारी भी मांगी गई है कि यह एडिटेड वीडियो किस अकाउंट से पोस्ट किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *