HAZARIBAGJHARKHANDRANCHI

फिर विवादों में मंईयां सम्मान योजना! राशि नहीं मिलने पर महिलाओं ने किया हंगामा, सरकार पर लगाएं गंभीर आरोप

Spread the love

Hazaribagh: मंईयां सम्मान योजना का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. आये दिन कुछ न कुछ हंगामे सामने आ ही जा रहे हैं. ऐसे में अब ताजा मामला हजारीबाग जिले से सामने आ रही है, जहां इचाक प्रखंड कार्यालय के बाहर शुक्रवार को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं मिलने से नाराज महिलाओं ने हंगामा किया. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने आरोप लगाया कि पिछले छह माह से मंईयां सम्मान योजना की राशि उनके खाते में नहीं आई है. महिलाओं ने कहा कि सरकार की उदासीनता और भ्रष्ट व्यवस्था के कारण गरीब महिलाएं अपने अधिकार से वंचित हो रही हैं.

महिलाओं ने लगाये आरोप

प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने आरोप लगाया कि कुछ विशेष महिलाओं के खाते में लगातार राशि आ रही है, जबकि बाकी महिलाओं को एक पैसा भी नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि वे जानना चाहती हैं कि उनके खाते में पैसा क्यों नहीं आ रहा है. कई महिलाएं प्रदर्शन करते हुए कार्यालय के कंप्यूटर कक्ष में पहुंच गईं. वहां धीमे नेटवर्क और भीड़ के कारण उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ा. आक्रोशित महिलाओं ने मुख्य द्वार पर ताला जड़ने की धमकी दी. भीड़ में मौजूद लोगों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन महिलाएं शांत होने को तैयार नहीं थीं.

सीओ ने दिया आश्वासन

स्थिति बिगड़ती देख सीओ रामजी प्रसाद गुप्ता मौके पर पहुंचे और महिलाओं से बात की. उन्होंने बीडीओ संतोष कुमार से फोन पर संपर्क किया और बताया कि फिलहाल वे चौकीदार बहाली की ड्यूटी में व्यस्त हैं. सीओ ने महिलाओं को आश्वासन दिया कि अगले शुक्रवार को बीडीओ प्रखंड में उपस्थित होंगे और मंईयां सम्मान राशि में हो रही देरी का कारण पता लगाएंगे.

Whats app

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *