Adani Power Stock Split: रिकॉर्ड डेट पर 80% गिरावट!
Adani Power Stock Split: अडानी पावर का पहला स्टॉक स्प्लिट 22 सितंबर को रिकॉर्ड डेट पर हुआ. शेयर 80% टूटा लेकिन असल में निवेशकों की वैल्यू वही रही. जानें पूरी खबर.
अडानी पावर का शेयर सोमवार (22 सितंबर) को जबरदस्त चर्चा में रहा. वजह? कंपनी का पहला स्टॉक स्प्लिट. रिकॉर्ड डेट के दिन एनएसई पर शेयर 80% गिरकर करीब ₹147 तक पहुंच गया. सुनने में यह गिरावट भारी लगती है, लेकिन असलियत थोड़ी अलग है.
इसे भी पढ़ें: Train cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! झारखंड में कई ट्रेनें 3 दिन रहेंगी रद्द, देखें लिस्ट
दरअसल, यह गिरावट स्टॉक स्प्लिट के एडजस्टमेंट की वजह से हुई. कंपनी ने हर ₹10 फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में बांट दिया है. यानी शेयर की संख्या बढ़ गई और कीमत उसी हिसाब से एडजस्ट हो गई.
शुक्रवार का धमाका
स्टॉक स्प्लिट से पहले शुक्रवार को अडानी पावर का शेयर 13.42% की तेजी के साथ ₹716.10 पर बंद हुआ था. सिर्फ एक महीने में शेयर ने 20% और छह महीने में 37.16% का रिटर्न दिया है. लॉन्ग टर्म की बात करें तो यह शेयर 1,850% से ज्यादा रिटर्न देकर मल्टीबैगर साबित हुआ है.
Adani Power Stock Split का मतलब क्या है?
स्टॉक स्प्लिट एक कॉर्पोरेट एक्शन है, जिसमें कंपनी मौजूदा शेयरों को छोटे हिस्सों में बांट देती है. इससे शेयर की संख्या बढ़ती है और प्रति शेयर कीमत घटती है. लेकिन कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन यानी कुल वैल्यू वही रहती है.
- पहले: 1 शेयर = ₹10 फेस वैल्यू
- अब: 5 शेयर = ₹2 फेस वैल्यू
कंपनी का बयान
अडानी पावर ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा था—
“22 सितंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की गई है, ताकि ₹10 फेस वैल्यू वाले मौजूदा इक्विटी शेयरों को ₹2 फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में बांटा जा सके.”
यह अडानी पावर का पहला स्टॉक स्प्लिट है और इसे कंपनी की यात्रा का अहम पड़ाव माना जा रहा है. बिजनेस या फंडामेंटल पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन छोटे निवेशकों के लिए शेयर खरीदना आसान हो जाएगा और ट्रेडिंग वॉल्यूम में तेजी आ सकती है.
यानी अगर आप शुक्रवार को शेयर होल्ड कर रहे थे, तो आपके पास अब 5 गुना शेयर हैं. कीमत एडजस्ट हो चुकी है, लेकिन आपके निवेश की कुल वैल्यू वही है.
