कई मुद्दों को लेकर आमया संगठन का 04 अगस्त को विधानसभा घेराव, राउंड टेबल मीटिंग में की गयी घोषणा
Ranchi: आमया संगठन के द्वारा आज राउंड टेबल मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें झारखंड एवं मुस्लिम समुदाय से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी. मीटिंग में निर्णय लिया गया कि इन मुद्दों को लेकर 04 अगस्त 2025 को विधानसभा का घेराव किया जायेगा.
जनमुद्दा:
1. स्थानीय नीति एवं नियोजन नीति लागू करने.
2. मॉबलींचिंग (झारखण्ड भीड़ हिंसा एवं भीड लीचिग निवारण विधेयक 2021) में जरूरी संशोधन कर लागू किये जाए साथ ही अबतक हुए सभी मॉवलीचिंग की समीक्षा एवं सभी पीड़ित परिवारों को मुआवजा एवं पुर्नवास दिये जाए.
3. फाजिल एवं बीएड डिग्री वाले अभियाथियों को माध्यमिक आचार्य उर्दू पद के नियुक्ति परीक्षा में शामिल करने एवं उम्र सीमा 2017 करने.
4. मदरसा आलिम एवं फाजिल डिग्री कि परीक्षा राँची विश्वविद्यालय से कराने अथवा मौलाना मजहरुल हक अरबी फारसी यूनिवर्सिटी बिहार के तर्ज पर झारखण्ड में यूनिवर्सिटी स्थापित करने.
5. पिछड़ी जातियों के आरक्षण में बढ़ोतरी करने ताकि आबादी के अनुपात में सरकारी नौकरियों में भागीदारी हो सके.
6. उर्दू एकेडमी का गठन करने.
7. उर्दू सहायक शिक्षक के खाली 3712 पद को मध्य विद्यालय में 2016 टेट उत्तीर्ण से भरने.
8. अल्संख्यक छात्र/छात्राओं के लिए हज हॉउस में जेपीएससी, यूपीएससी आदि नियुक्ति परिक्षाओं के लिए कोचिंग शुरू करने.
9. मुस्लिम समाज के सामुदायिक कार्यों हेतु सरकारी भूमि में कब्रिस्तान, कर्बला, इमामबाड़ा या अन्य सांस्कृतिक विरासत की भूमि उपभोग में है उसे नियमानुसार सामुदायिक बंदोबस्ती / सामुदायिक वन पट्टा निर्गत करें.
