JHARKHANDRANCHI

रांची में चतुर्थी से खुल जाएंगे कई पूजा पंडालों के पट, मेला घूमने जा रहे लोग इन बातों का रखें ख्याल

Spread the love

inlive247 Desk: रांची में कई पूजा पंडालों के पट गुरुवार, चतुर्थी को खुलेंगे. बाकी पंडाल भी 26 सितंबर को खुलेंगे. महाशक्ति दुर्गा पूजा समिति, बूटी मोड़, 25 सितंबर को अपने पट खोलेगी. राज्यपाल संतोष गंगवार आज शाम 6 बजे पंडाल का उद्घाटन करेंगे. पूजा समितियों ने जिला प्रशासन से बिजली, पानी और परिवहन की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है.

भक्तों से अष्टमी, नवमी और दशमी पर होने वाली भारी भीड़ से बचने के लिए सप्तमी तक मां का दर्शन करने का आग्रह किया गया है. रांची के पंडाल न केवल धार्मिक आस्था के प्रतीक हैं, बल्कि क्षेत्र की संस्कृति, कला और सामाजिक एकता को भी दर्शाते हैं.

इसे भी पढ़ें: Adani Power Stock Split: रिकॉर्ड डेट पर 80% गिरावट!

इन प्रमुख पंडालों का उद्घाटन 26 सितंबर को होगा

भारतीय युवक संघ, बकरी बाज़ार – इस बार, 31 युवतियों को विशेष रूप से दुर्गा स्वरूप में आमंत्रित किया जाएगा और उद्घाटन के साथ पूजा भी होगी.

ओसीसी क्लब दुर्गा पूजा समिति, बांग्ला स्कूल – उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री पंडाल का उद्घाटन करेंगे.

ज्योति संगम श्री दुर्गा पूजा समिति, बालकृष्ण स्कूल – केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह और प्रधानाचार्य दिव्या सिंह पंडाल का उद्घाटन करेंगे.

चंद्रशेखर आज़ाद दुर्गा पूजा समिति, मेन रोड – उद्घाटन संजय सेठ, सीपी सिंह और आजसू प्रमुख सुदेश महतो करेंगे.

रांची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति – पंडाल का उद्घाटन विशेष अतिथियों द्वारा किया जाएगा.

पूजा पंडालों के खुलने के साथ ही रांची की सड़कें एक बार फिर मेले और पंडालों में आने वाले लोगों से गुलज़ार हो जाएँगी. हालाँकि लगातार हो रही बारिश ने पूजा समितियों की तैयारियों में बाधा डाली है, फिर भी समितियाँ और कारीगर पंडालों को समय पर तैयार करने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं. कल से राजधानी के श्रद्धालु विभिन्न पूजा पंडालों की भव्य छटा देख सकेंगे.

इसे भी पढ़ें: Mirai release: सिनेमाघरों में रिलीज हुई मोस्ट अवेटेड एक्शन-एडवेंचर फिल्म मिराई, जानिए OTT पर कब और कहां देख सकते हैं ये थ्रिलर मूवी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *