‘ये रिश्ता…’ फेम ‘नायरा’ संग ENGAGEMENT की खबरों पर कुशाल टंडन ने तोड़ी चुप्पी…दिया ये रिएक्शन…
Mumbai : ‘ये रिश्ता…’ फेम ‘नायरा’ यानी शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन ने अपने इंगजेमेंट की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है. शिवांगी जोशी और कुशल टंडन ने अपनी-अपनी तरफ से पहली बार है उन्होंने अपने लिंक-अप की खबरों पर प्रतिक्रिया दी है. शिवांगी जोशी ने एक पोस्ट में लिखा, ‘मुझे चुटकुले पसंद हैं. मुझे हमेशा उसके बारे में आश्चर्यजनक बातें पता चलती हैं, जिनके बारे में मैं उसे बताता भी नहीं.
कुशाल ने दिया ये रिएक्शन
एक्टर ने रिएक्ट करते हुए अपनी एक तस्वीर इंस्टा स्टोरी पर लगाई और लिखा, यार मीडिया वालों, एक बात बताओ, मेरी सगाई हो रही है और मुझे ही पता नहीं. मैं थाईलैंड में मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण ले रहा हूं. साथ ही एक्टर ने मीडिया पर सवाल उठाते हुए पूछा कि कैसे अप्रामाणिक खबरें प्रकाशित की जाती हैं. एक्टर ने पूछा कि आखिर आपके सोर्स है कौन.
गौरतलब है कि शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन दोनों ने साथ में एकता कपूर की सीरियल बरसातें – मौसम प्यार का में काम किया था. स्क्रीन पर दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया. इस समय सोशल मीडिया पर खबरें चल रही है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि दोनों ने इस खबर पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है.