रांची के गर्ल्स हॉस्टल में चल रहा था सेक्स रैकेट का बड़ा खेल, हिरासत में 10 लड़कियां, पुलिस कर रही पूछताछ
Ranchi : बड़ी खबर राजधानी रांची से सामने आ रही है. जहां लालपुर थाना क्षेत्र स्थित ओम गर्ल्स हॉस्टल में पुलिस ने छापेमारी की है. इस दौरान पुलिस ने मौके से 10 लड़कियों को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि लालपुर इलाके के एक गर्ल्स हॉस्टल के अंदर सेक्स रैकेट का संचालन किया जा रहा है. सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस ने तुरंत एक टीम गठित कर लालपुर स्थित ओम गर्ल्स हॉस्टल में छापेमारी की. मौके से 10 लड़कियों को हिरासत में लिया है.पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है ताकि पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश हो सके.
छापेमारी अभियान में सिटी डीएसपी वेंकटेश रमन, कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय, लालपुर थानेदार रूपेश कुमार समेत जिले के कई अधिकारी मौजूद थे. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह मामला गंभीर है और इसमें हॉस्टल प्रबंधन की भूमिका की भी जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा और इसमें शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
