एक ही परिवार के पांच लोगों ने खाया जहर, 3 मासूमों की मौत, माता-पिता की हालत गंभीर
inlive 247 Desk: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक ही परिवार के 5 सदस्यों ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. जिसमें से परिवार के तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई है. जबकि माता-पिता की हालत गंभीर बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार घटना रतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चंदनपुर अंतर्गत ग्राम पीवी 70 शांतिनगर की है. यहां रहने वाले परिवार के पांच सदस्यों ने आत्महत्या करने की नीयत से जहर खा लिया. इस घटना में तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई है. मृतक बच्चों की पहचान वर्षा बैरागी (उम्र 11 वर्ष), दीप्ति बैरागी (उम्र 7 वर्ष) और देवराज बैरागी (उम्र 5 वर्ष) के रूप में हुई है. जबकि माता-पिता की हालत गंभीर बताई जा रही है.
माता-पिता की हालत गंभीर
माता-पिता को इलाज के लिए सिविल अस्पताल पखांजोर में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. मृत बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में आत्महत्या की वजह पारिवारिक विवाद या आर्थिक तंगी मानी जा रही है. हालांकि, परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ के बाद ही कारण पता चल पाएगा. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.