रणवीर इलाहाबादिया के बाद समय रैना को भी झटका, महाराष्ट्र साइबर सेल ने Video Conferencing से बयान दर्ज करने की अर्जी खारिज
रणवीर इलाहाबादिया के बाद समय रैना की भी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. दरअसल महाराष्ट्र साइबर सेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बयान दर्ज करने की अर्जी खारिज कर दी है. बता दें कि समय रैना इस समय देश से बाहर हैं. उन्होंने महाराष्ट्र साइबर सेल से वीडियो कॉल के जरिए अपना बयान दर्ज करने का अनुरोध किया था. जिसके बाद महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय रैना के अनुरोध को खारिज कर दिया है.
समय रैना को व्यक्तिगत रूप से अपना बयान दर्ज कराना होगा और उन्हें आज यानी 18 फरवरी को पुलिस के सामने पेश होने के लिए भी कहा गया है. समय रैना इस समय अमेरिका में हैं. उनका कहना है कि अपने कुछ कामों की वजह से वे 17 मार्च से पहले भारत नहीं आ सकते हैं. ऐसे में उन्होंने साइबर सेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपना बयान दर्ज करने का अनुरोध किया था.
महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय रैना को दो बार भेजा समन
महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय रैना को दो बार समन भेजा है. उन्होंने समय रैना को 17 फरवरी को जांच अधिकारी के सामने पेश होने का निर्देश दिया था. इसके बाद समय रैना के वकील ने साइबर सेल को बताया कि समय रैना अमेरिका में हैं और वे 17 मार्च को देश लौट आएंगे. वहीं, साइबर सेल ने रैना को समन भेजकर 17 फरवरी को पेश होने का निर्देश दिया था, जिसे सेल ने बढ़ाकर 18 फरवरी कर दिया है.
रोकी जा सकती है शो की शूटिंग
महाराष्ट्र साइबर पुलिस ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के निर्माताओं से शो की आगे की शूटिंग रोकने को कह सकती है. जानकारी के मुताबिक, उन जूरी सदस्यों को भी तलब किया गया है जो कभी न कभी इस शो में नजर आ चुके हैं. वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग ने ‘अश्लील मजाक’ के लिए आरोपियों को समन भेजा है. एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष विजया किशोर रहाटकर ने इस मामले को लेकर कहा कि यह सोशल मीडिया का दुरुपयोग है. आयोग इसकी कड़ी निंदा करता है.