राजधानी रांची के रातू में हथियार के बल पर ढाई लाख की लूट, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
Ranchi: राजधानी रांची के रातू इलाके में हथियार के बल पर अपराधियों ने 2.5 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि हथियारबंद अपराधियों ने फाइनेंस ऑफिस में इस वारदात को अंजाम दिया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. फिलहाल पीड़ित ने इस मामले को लेकर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है और इस मामले में तुरंत कार्रवाई की गुहार लगाई है.