CRIMEINDIAJHARKHANDLATEST NEWSRANCHI

अलकायदा इंडियन सबकाउंटिनेट मॉड्यूल से जुड़े मामले में झारखंड से गिरफ्तार शाहबाज अंसारी को ट्रांजिट रिमांड पर भेजा गया दिल्ली

Spread the love

Ranchi : अलकायदा इंडियन सबकाउंटिनेट मॉड्यूल से जुड़े आरोपी शाहबाज अंसारी को को ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली भेज दिया गया. बताते चलें कि स्पेशल सेल दिल्ली शाहबाज के खिलाफ कांड संख्या 301/24 के तहत कार्रवाई करते हुए झारखंड एटीएस की मदद से गिरफ्तार किया.

अलकायदा मॉड्यूल के संदिग्ध शाहबाज अंसारी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और झारखंड एटीएस की टीम ने लोहरदगा के सेन्हा थाना क्षेत्र के चितरी अंबा टोली से गिरफ्तार किया. वह वहां अपने साढू जमील अंसारी (पिता-समीउल्लाह अंसारी) के घर में चार दिनों से छिपा हुआ था. शाहबाज अंसारी रांची के चान्हो थाना क्षेत्र के चान्हो गांव का रहने वाला है. वह पेशे से राजमिस्त्री का काम करता है. उसके परिवार के लोग भी सिलाई के काम से जुड़े हैं. गिरफ्तारी के बाद उसे लोहरदगा सिविल कोर्ट में पेश किया गया. वहां से उसे तीन दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर रांची लाया गया है, जहां उससे पूछताछ की गई और फिर आज (शनिवार) ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली भेज दिया गया.

पुलिस छापेमारी के दौरान फरार हो गया था शाहबाज

पुलिस के अनुसार शाहबाज अंसारी अन्य आरोपियों के साथ हथियार चलाने का प्रशिक्षण लेने गया था. लेकिन, पुलिस छापेमारी के दौरान शाहबाज फरार हो गया था. वह दिल्ली स्पेशल सेल के कांड संख्या 301/24 का आरोपी है. इससे पहले लोहरदगा शहरी क्षेत्र से एटीएस ने एक युवक को गिरफ्तार किया था. फिर कुडू थाना क्षेत्र में छापेमारी की गयी. जहां से हथियार व आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए, लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आ सका. अब सेन्हा थाना क्षेत्र से एक संदिग्ध की गिरफ्तारी से लोग हैरान है.

Whats app

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *