बिहार में राजभवन को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप…
Patna : बिहार में राजभवन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. अपराधियों ने ई-मेल संदेश के जरिये धमकी भेजी है. जिसके बाद बिहार पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है. सीआईडी और बम निरोधक दस्ता राजभवन पहुंचा. पूरे परिसर की तलाशी ली गई लेकिन कुछ नहीं मिला. अब बिहार पुलिस की स्पेशल टीम धमकी देने वालों की तलाश कर रही है. राजभवन और उसके आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी और कड़ी कर दी गयी.
ई-मेल से मिली धमकी
इधर, बम की धमकी के बाद सिटी एसपी ने कहा कि जांच में पता चला कि यह सूचना अफवाह थी. मामले की जांच की जा रही है. साइबर थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है. ई-मेल भेजने वाले का पता लगाया जा रहा है. मंगलवार को राजभवन को ई-मेल के जरिये धमकी मिली थी कि गवर्नर के कार्यालय कक्ष और वहां संचालित अन्य विभागों के कार्यालयों में बम रखे गए हैं. आगंतुकों को अंदर आने से रोक दिया गया. हालांकि अब सब कुछ सामान्य है. बिहार पुलिस की टीम लगातार इस मामले की जांच कर रही है.