INDIAJHARKHANDPOLITICSRANCHI

गृह मंत्री अमित शाह का सीएम हेमंत पर तंज, कहा- 1,36,000 करोड़ का हिसाब लेकर आया हूं हेमंत बाबू…

Spread the love

Ranchi : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा का संकल्प पत्र जारी कर सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हेमंत बाबू… मैं हिसाब लेकर आया हूं. एक लाख 36 हजार करोड़ का हिसाब दे रहा हूं. 2004 से 2014 तक यूपीए सरकार ने झारखंड को 84 हजार करोड़ दिए. जबकि 2014 से 2024 तक मोदी सरकार ने झारखंड को तीन लाख 80 हजार करोड़ दिए. इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 81 हजार करोड़, सड़क निर्माण के लिए 15 हजार करोड़, रेलवे के लिए 65 हजार करोड़ दिए. इसके अलावा 57 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का काम चल रहा है. नौ वंदेभारत ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. रांची, जमशेदपुर में अंतरराज्यीय कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है.

मोदी सरकार ने झारखंड के विकास के लिए काफी काम किया

अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने झारखंड के विकास के लिए काफी काम किया. देश के पहले पीएम जो पहली बार भगवान बिरसा मुंडा के गांव गए. पीएम ने आयुष्मान योजना, मुद्रा योजना, जनमन योजना की शुरुआत झारखंड से ही की. इसके अलावा 17 जिलों में विश्वकर्मा योजना, बैद्यनाथ धाम प्रसाद योजना आदि शुरू की जाएगी. हड़पी गई जमीन वापस की जाएगी.

सीएम हेमंत ने पीएम को लिखा था पत्र

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स (ट्विटर) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुला पत्र जारी किया है. उन्होंने कहा है कि गृह मंत्री और प्रधानमंत्री का झारखंड दौरा शुरू होने वाला है. मैं उनसे एक बार फिर अनुरोध करता हूं कि वे हम झारखंडियों का 1,36,000 करोड़ रुपये बकाया लौटा दें. यह राशि झारखंड और झारखंडियों के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने यह भी लिखा है कि मैं भाजपा के मित्रों, खासकर सांसदों से अपील करूंगा कि वे हम झारखंडियों का यह बकाया दिलाने में हमारी मदद करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *