मुंबई से शालीमार जा रही शालीमार एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं, देखें वीडियो
Inlive247 desk: मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनल से शालीमार जाने वाली गाड़ी संख्या- 18029 शालीमार एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. यह घटना आज मंगलवार दिन में 2 बजे के करीब हुई. घटना नागपुर रेलवे स्टेशन के पास हुई है.
कारण स्पष्ट नहीं
शालीमार एक्सप्रेस के डिब्बे का पटरी से उतरने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. मामले की जांच की जा रही है.
कोई हताहत नहीं
मिल रही जानकारी के अनुसार अब तक किसी के भी घायल होने की कोई सूचना नहीं है.
रेलवे के आला अधिकारी मौके पर मौजूद
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं एवं राहत और बचाव कार्य जारी है.