JAC Result : कल जारी होंगे झारखंड बोर्ड 12वीं के नतीजे, यहां देख सकेंगे रिजल्ट…
Ranchi : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) 12वीं के नतीजे कल यानी 30 अप्रैल को घोषित करेगा. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट JAC की आधिकारिक वेबसाइट jac.nic पर देख सकते हैं. राज्य भर में कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में लगभग 4 लाख छात्र उपस्थित हुए.
JAC ने जारी किया नोटिस
JAC 12वीं की तीनों स्ट्रीम आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस और वोकेशनल के नतीजे एक साथ जारी करेगा. बोर्ड द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है, ‘झारखंड एकेडमिक काउंसिल, रांची द्वारा आयोजित वार्षिक इंटरमीडिएट (कला, वाणिज्य, विज्ञान और व्यावसायिक) परीक्षा 2024 का परिणाम 30 अप्रैल, 2024 को सुबह 11 बजे जैक सभागार में प्रकाशित किया जाना है. ‘
SMS के जरिए कैसे जानें अपना रिजल्ट
एसएमएस के जरिए अपना रिजल्ट चेक करने के लिए आपको टाइप करना होगा JAC12 (स्पेस) अपना रोल कोड (स्पेस) अपना रोल नंबर और यह मैसेज अपने मोबाइल से 56263 पर भेजना होगा. इसके अलावा AAP बोर्ड का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jac.jharhand.gov.in और jharresults.nic.in पर जारी किया जाएगा. उम्मीदवार रोल नंबर, रोल कोड और जन्म तिथि के माध्यम से अपना परिणाम देख सकते हैं.