जेएसएससी कार्यालय का घेराव करने और पुलिसकर्मियों पर पथराव करने को लेकर 15 नामजद और 1000 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
Ranchi: जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में पेपर लीक और अनियमितता का आरोप लगाते हुए जेएसएससी कार्यालय का घेराव करने के मामले में 15 नामजद और 1000 अज्ञात अभ्यर्थियों को नामकुम थाने में आरोपी बनाया गया है.
पेपर लीक की सीबीआई जांच और पेपर रद्द करने की मांग को लेकर हजारीबाग से पैदल मार्च कर रांची स्थित जेएसएससी कार्यालय तक छात्र पहुंचे थे. जेएसएससी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थियों के खिलाफ कार्यपालक दंडाधिकारी जफर आलम द्वारा थाने में आवेदन देकर आरोपियों पर निषेधाज्ञा तोड़ने, पुलिसकर्मियों पर पथराव करने और पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया गया है.
30 सितंबर की सुबह से देर शाम तक जेएसएससी सीजीएल परीक्षा रद्द करने को लेकर हंगामा और सरकार विरोधी नारे लगे. बाद में छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल जेएसएससी सचिव से मिला. जिसमें निर्णय लिया गया कि जब तक कमेटी द्वारा जांच रिपोर्ट पेश नहीं की जाती, तब तक रिजल्ट जारी नहीं किया जाएगा. छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने जब इसकी जानकारी प्रदर्शनकारी छात्रों को दी, तो कुछ छात्र उग्र हो गए और पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. साथ ही पुलिस वाहन पर भी पथराव किया गया. पुलिस ने जब सख्ती दिखाई तो प्रदर्शनकारी वहां से चले गए.