Hartalika Teej: CM हेमंत ने पत्नी कल्पना सोरेन संग फोटो शेयर कर दी हरतालिका तीज की बधाई
Hartalika Teej: हरतालिका तीज पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ फोटो शेयर बधाई दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि राज्य की सभी बहनों/माताओं को हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं. यह पर्व दांपत्य प्रेम का प्रतीक है. यह पर्व हमें याद दिलाता है कि आपके जीवनसाथी का त्याग और समर्पण ही सुखी परिवार की नींव है. उन्होंने कहा कि महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण से ही समाज मजबूत होगा. मेरी कामना है कि ईश्वर आपकी सभी प्रार्थनाएं सफल करें और आपके पारिवारिक जीवन में हमेशा खुशियां बनी रहें. एक बार फिर सभी दंपत्तियों को हरतालिका तीज की शुभकामनाएं.