INDIAJHARKHAND

यात्रीगण कृपया ध्यान दें : हटिया और धनबाद से दक्षिण भारत जाने वाली ये ट्रेनें आज रहेंगी रद्द

Spread the love

Indian Railways: अगर आप झारखंड के निवासी हैं और दक्षिण भारत की यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है. हटिया और धनबाद से जाने वाली ट्रेनों को रद्द किया गया है. आपको पता होना चाहिए कि रेलवे ने दक्षिण भारत जाने वाली 2 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. जी हां, एर्नाकुलम जाने वाली हटिया-एर्नाकुलम धरती आबा एक्सप्रेस 2 सितंबर को रद्द रहेगी.

विजयवाड़ा और राजमुंदरी स्टेशनों के बीच ट्रैक पर चल रहा काम
यह जानकारी दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची डिवीजन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने दी है. उन्होंने बताया है कि विजयवाड़ा और राजमुंदरी स्टेशनों के बीच ट्रैक से जुड़ा कुछ काम चल रहा है. इसलिए दक्षिण भारत जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

हटिया-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल ट्रेन भी रद्द

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि झारखंड की राजधानी रांची के हटिया स्टेशन से बेंगलुरु के सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल तक चलने वाली ट्रेन 12835 हटिया-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल को 1 सितंबर 2024 को रद्द कर दिया गया है. धनबाद और कोयंबटूर के बीच चलने वाली ट्रेन को भी रद्द कर दिया गया है.

2 सितंबर को दक्षिण मध्य रेलवे की ये ट्रेनें रद्द

22837 हटिया-एर्नाकुलम धरती आबा एक्सप्रेस 2 सितंबर को रद्द रहेगी.

06064 धनबाद-कोयंबटूर स्पेशल ट्रेन (Dhanbad-Coimbatore Special Train) वाया रांची 02 सितंबर को रद्द रहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *