BIHARINDIALATEST NEWS

बिहार के नए DGP बने आलोक राज, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना

Spread the love

Patna: 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी और निगरानी के डीजी आलोक राज को बिहार पुलिस का नया पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया गया है. गृह विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है.

Alok Raj DGP

एएस भट्टी के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के कारण बिहार में डीजीपी का पद रिक्त था. भट्टी को सीआईएसएफ का महानिदेशक नियुक्त किया गया है. वे बिहार के पहले डीजीपी हैं, जिन्हें किसी सैन्य एजेंसी की कमान सौंपी गई है. डीजीपी के रूप में नियुक्ति की अधिसूचना से पहले आलोक राज ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. आरएस भट्टी ने अपने विदाई संबोधन में कहा कि मेरा कैडर बिहार के नवगछिया से शुरू हुआ था, मैं यहां किसी को नहीं जानता था, यहां के लोगों में अच्छाई और अच्छे इंसान की कद्र है. उन्होंने मुझे नई सोच और समझ दी है. मैं बिहार पुलिस के साथ ही रहूंगा और सहयोग करता रहूंगा. उन्होंने आगे कहा कि ‘मेरे लिए बिहार पुलिस पहले है फिर अधिकारी, न्याय के लिए पहला पड़ाव थाना है. उसके बाद पुलिस आती है. एक कॉल पर पुलिस बीस मिनट के अंदर पहुंचती है. मैंने आम नागरिकों के लिए किए गए कामों का प्रचार-प्रसार नहीं किया. थानों में सबकी शिकायतें ली जाती हैं. स्टेशन डायरी डिजिटल हो गई है. अब थानों में शिकायतें आना बंद हो गई हैं. सोशल मीडिया पर दस लाख से ज्यादा लोग मुझे फॉलो कर रहे हैं.’

WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *