BIG NEWS : चंपाई सोरेन की पुलिस एस्कॉर्ट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत, पांच जवान घायल
Jamshedpur : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को एस्कॉर्ट कर रही सूमो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना बीती रात करीब दो बजे कांड्रा-सरायकेला मुख्य मार्ग पर मुड़िया में हुई. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि अन्य सभी घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. इधर, मृतक की पहचान विजय भान सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. मृतक पश्चिमी सिंहभूम के खूंटपानी प्रखंड के भोन्या गांव का रहने वाला था. पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है.
मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को उनके आवास से निकलने के बाद एस्कॉर्ट कर रही एस्कॉर्ट गाड़ी संख्या जेएच 22ए- 1084 देर रात सरायकेला- कांड्रा मुख्य मार्ग पर मुड़िया मोड़ के पास अचानक पलट गई. इसमें 6 पुलिसकर्मी सवार थे. गाड़ी के पलटते ही सभी पुलिसकर्मी सड़क पर गिर पड़े. उनके हथियार भी सड़कों पर बिखर गए. देर रात होने के कारण स्थानीय ग्रामीणों को पहुंचने में थोड़ा समय लगा, लेकिन जब तक ग्रामीण पहुंचे, तब तक एक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी.