Naxal Attack: मैक्लुस्कीगंज में उग्रवादियों का कंस्ट्रक्शन साईट पर हमला, मुंशी को मारी गोली
मैक्लुस्कीगंज: रांची के मैक्लुस्कीगंज में उग्रवादियों ने सड़क निर्माण कर रही कंपनी के साइट पर फायरिंग की है. मुंशी भूपेंद्र यादव की गोली लगने से मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही रांची के ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल और खलारी डीएसपी मौके पर पहुँच कर कैंप कर रहे हैं.
दूसरी बार हुआ हमला
मिली जानकारी के अनुसार हथियारबंद उग्रवादियों ने निर्माण स्थल पर दूसरी बार हमला किया है. इससे पहले मंगलवार को भी उग्रवादियों ने मजदूरों के साथ मारपीट की थी. इसके बाद पुल निर्माण में लगी कंपनी ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई थी. पुलिस सुरक्षा मुहैया करा पाती, इससे पहले ही शुक्रवार दोपहर हथियारबंद उग्रवादी निर्माण स्थल पर पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में पुल निर्माण में लगी कंपनी के मुंशी को गोली लग गई, जिन्हें इलाज के लिए रांची के रिम्स अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी मौत हो गई. फायरिंग में मारे गए मुंशी भूपेंद्र यादव लातेहार जिले के बालूमाथ के रहने वाले थे.
रांची के ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार दोपहर कुछ हथियारबंद अपराधियों ने निर्माण स्थल पर फायरिंग की. पुलिस की टीम घटना वाले इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है. इस बात की जांच की जा रही है कि हमलावर किसी आतंकवादी संगठन से जुड़े हैं या स्थानीय अपराधी हैं.