INDIALATEST NEWSPOLITICS

Rajya Sabha MP : संसद में फूलो देवी नेताम की तबीयत बिगड़ी, NEET पेपर लीक विरोध प्रदर्शन के दौरान हुईं बेहोश

Spread the love

New Delhi : संसद सत्र के पांचवें दिन शुक्रवार को राज्यसभा में कांग्रेस सांसद फूलो देवी नेताम की तबीयत बिगड़ने की खबर है. फूलो देवी को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया. यह घटना उस समय हुई जब विपक्ष नीट परीक्षा में अनियमितताओं को लेकर सदन के अंदर विरोध प्रदर्शन कर रहा था.

खबर है कि हंगामे के बीच फूलो देवी की तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गईं. साथी सांसदों ने फूलो देवी का ख्याल रखा और तुरंत एंबुलेंस बुलाई. फूलो देवी नेताम छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके के कोंडागांव की रहने वाली हैं और कांग्रेस की राज्यसभा सांसद हैं. वह छत्तीसगढ़ में महिला कांग्रेस की अध्यक्ष भी हैं. वह 14 सितंबर 2020 को कांग्रेस के सदस्य के रूप में छत्तीसगढ़ से राज्यसभा के लिए चुनी गईं.

राज्यसभा की विशेषाधिकार समिति ने पिछले साल अगस्त में सदन की कार्यवाही में बाधा डालने के लिए फूलो देवी नेताम सहित 12 विपक्षी सांसदों को कदाचार का दोषी ठहराया था. गुरुवार को इन सदस्यों को भविष्य में इस तरह का व्यवहार न करने की चेतावनी दी गई. गुरुवार को विशेषाधिकार पैनल ने राज्यसभा में रिपोर्ट पेश की. पैनल ने रिपोर्ट में कहा, आप नेता संजय सिंह, शक्तिसिंह गोहिल, सुशील कुमार गुप्ता, संदीप कुमार पाठक, सैयद नासिर हुसैन, फूलो देवी नेताम, जेबी माथेर हिशाम, रंजीत रंजन और इमरान प्रतापगढ़ी को भविष्य में इस तरह के कदाचार में लिप्त होने से बचना चाहिए और ईमानदारी से अनुकरणीय आचरण का पालन करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें: MS Dhoni : नए लुक में छाये ‘कैप्टन कूल’, सोशल मीडिया पर तस्वीरें हुईं वायरल, फैंस कर रहे मजेदार कमेंट्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *