Muzaffarpur : अपराधियों ने पत्रकार को उतारा मौत के घाट, शरीर और गर्दन पर चाक़ू से किये कई वार
Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर में अपराधियों का दुस्साहस दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. मंगलवार की देर रात बेखौफ अपराधियों ने एक पत्रकार की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. यह घटना उनके घर के पास ही हुई. घटना मनियारी थाना क्षेत्र के माड़ीपुर की है. मृतक पत्रकार की पहचान शिवशंकर झा के रूप में हुई है.
घेरकर चाकू से किया हमला
घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि मंगलवार की देर रात शिवशंकर झा अपने घर लौट रहे थे, तभी अचानक अज्ञात अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और चाकू से हमला कर दिया. इससे पहले कि वे संभल पाते अपराधियों ने उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना को देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पत्रकार शिवशंकर झा को घटनास्थल से उठाकर एसकेएमसीएच ले गई, जहां डॉक्टरों की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिर पुलिस ने घटना की जानकारी उनके परिजनों को दी. सूचना मिलते ही उनके परिजन भी अस्पताल पहुंच गए, जिसके बाद पूरा अस्पताल परिसर परिजनों की चीत्कार से गूंजने लगा. घटना को लेकर पत्रकारों में आक्रोश है.
पत्रकार का मोबाइल गायब, जांच में जुटी पुलिस
घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि एक व्यक्ति को अपराधियों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया है. जिसके बाद वे वहां पहुंचे और घायल व्यक्ति को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने यह भी बताया कि बाद में पता चला कि मृतक पत्रकार शिवशंकर झा है. घटना के बाद पुलिस आगे की जांच में जुट गई है. पुलिस ने यह भी बताया कि पत्रकार का फोन भी मौके से गायब है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें: Deoghar : पत्नी से मिलने जा रहे पुलिसकर्मी की अनियंत्रित कार पलटी, बाल-बाल बचा